बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड के गोपीबिगह से संजय ने मोबाईल वाणी के माध्यम से अनीता देवी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि वे जीविका मोबाइल वाणी की नियमित श्रोता है।जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता देवी को गर्भवती महिला के खान पान के बारे में जानकारी मिली।जानकारी मिलने के बाद अनीता देवी अपनी बहु को 10 खाद्य समूह में से 5 खाद्य समूह जरूर खिलाती है। जानकारी देने के लिए अनीता देवी जीविका मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रही है