बिहार राज्य के नालंदा जिले के परवलपुर प्रखंड एमआरपी- एचएनएस सोनी देवी बताना चाहती है कि नवजात बच्चे को जन्म के एक घंटे के अंदर मां का गाढ़ा पीला दूध पिलाना चाहिए। इससे बच्चे के शरीर में रोग से लड़ने की क्षमता का विकास होता है। इसके साथ ही बच्चों को 6 माह तक सिर्फ मां का दूध ही पिलाना चाहिए। इस दौरान बच्चे को एक भी बूंद पानी नहीं देना चाहिए। 6 माह के पश्चात बच्चों को पूरक आहार देना प्रारंभ कर दे। बच्चों को 7 खाद्य समूहों में से 4 खाद्य समूह देना प्रारंभ कर दें।