नालंदा जिले के परवलपुर प्रखंड की एचएनएस एमआरपी शांति कुमारी बता रही हैं कि बीमारियों की पहचान कैैसे करें। बच्चों को दस्त होने पर ओआरएस घोल, मां का दूध और पाौष्टिक आहार देना चाहिए। इसके अलावा वो बता रही हैं कि स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए पांच साथी हैं। जिसे अपनाना चाहिए। वो हैं साबुन, ओआरएस का घोल, पौष्टिक आहार, शौचालय और टीकाकरण है। इन बातों का ध्यान रखनाा चाहिए।