धरहरा के गांधी मैदान मे चल रहे शंकर कप फुटबॉल लीग प्रतियोगिता मैंच में रविवार का मैच बिलोखर बनाम बरमन्नी के बीच खेला गया । खेल में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया तथा बालोखर 1-0 की बढ़त के साथ जीत दर्ज किया । खेल शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । खेल में मध्यांतर से पूर्व बिलोखर की टीम के जर्सी नंबर 10 शशि मरांडी ने 21वें मिनट पर बरमन्नी के विरुद्ध पहला गोल किया तथा मध्यांतर के बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर एक दूसरे पर एक भी गोल नहीं कर सकी । इस बिलोखर 1-0 से बरमन्नी को हराकर जीत अपने नाम किया । निर्णायक मंडली मे मुख्य निर्णायक मनीष कुमार तथा सहायक निर्णायक में कपिल मंडल ,संतोष कुमार सिंह एवं दिव्यांशु कुमार थे। मौके पर चक्रधर सिंह , अनिल सिंह, उमेश यादव , नारायण सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। आयोजक ने बताया कि कल का फ्रेंडली मैच कजरा बनाम मनकोठिया के बीच खेला जाएगा ।

धरहरा के गांधी मैदान मे चल रहे शंकर कप फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के सुपर - 6 मैंच में शनिवार का मैच लकड़कोला बनाम सवैया के बीच खेला गया । खेल में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया जिसके कारण मुकाबला एक-एक की बराबरी पर रहा । खेल शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि बंगलवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि परमानंद मांझी ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । खेल में मध्यांतर से पूर्व सवैया की टीम के जर्सी नंबर 7 राजेश हेमराज ने 9वें मिनट पर लकड़कोला के विरुद्ध पहला गोल किया तथा 20वें मिनट पर लकड़कोला की टीम के जर्सी नंबर 2 अमरेश किस्कू ने सवैया के विरुद्ध गोल कर खेल को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया । इस सवैया बनाम लकड़कोला के बीच का मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ । निर्णायक मंडली मे मुख्य निर्णायक नीरज कुमार सिंह तथा सहायक निर्णायक में कपिल मंडल , संतोष कुमार सिंह एवं प्रमोद यादव थे। मौके पर चक्रधर सिंह , अनिल सिंह, उमेश यादव , नारायण सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। आयोजक ने बताया कि कल का मैच बरमन्नी बनाम बिलोखर के बीच खेला जाएगा ।

धरहरा के गांधी मैदान मे चल रहे शंकर कप फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के सुपर - 6 मैंच में गुरूवार का मैच मानगढ़ बनाम लकड़कोला के बीच खेला गया । खेल में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया , जिसके कारण खेल बराबरी के साथ समाप्त हुआ। खेल शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि धरहरा दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया अजय सिंह ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । खेल में मध्यांतर से पूर्व तथा मध्यांतर के बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों में से किसी ने भी एक - दूसरे पर एक भी गोल नहीं कर सका , जिसके कारण खेल बराबरी पर ही रस गया । निर्णायक मंडली मे मुख्य निर्णायक संतोष कुमार सिंह सहायक निर्णायक में दिव्यांशु कुमार, कपिल मंडल एवं सुमित कुमार सिंह थे। मौके पर हरिबल्लभ सिंह , सुमित कुमार , नीरज कुमार सिंह , विमल यादव , संजय कुमार , अनिल सिंह, दासो यादव , उमेश यादव , विद्यानंद सिंह , विवेकानंद सिंह, अनिल यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

धरहरा के गांधी मैदान मे चल रहे शंकर कप फुटबॉल लीग प्रतियोगिता मे शुक्रवार का मैच सबैया बनाम लकड़कोला के बीच खेला गया । खेल में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया , जिसके कारण 1-1 की बराबरी के साथ खेल समाप्त हुआ । खेल शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि मुंगेर के जिला परिषद सदस्य अनिल सिंह ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । खेल में मध्यांतर से पूर्व 6वें मिनट पर सबैया की टीम के जर्सी नंबर 12 राहुल मुर्मू ने लकड़कोला के विरुद्ध पहला गोल किया । वहीं मध्यांतर के बाद लकड़कोला की टीम की ओर से 22वें मिनट पहले पर जर्सी नंबर 2 अमरेश किस्कू ने सबैया के विरुद्ध गोल किया । इस तरह सबैया बनाम लकड़कोला के बीच का मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो गया । निर्णायक मंडली मे मुख्य निर्णायक कपिल मंडल सहायक निर्णायक में दिव्यांशु कुमार, राहुल कुमार एवं संजय सक्सेना थे। मौके पर संजय कुमार , अनिल सिंह, दासो यादव , उमेश यादव , विद्यानंद सिंह , विवेकानंद सिंह, अनिल यादव सहित अन्य उपस्थित थे। आयोजक ने बताया कि कल का मुकाबला ओड़ाबगीचा बनाम बांझीटाड़ के बीच खेला जाएगा ।

धरहरा के गांधी मैदान मे चल रहे शंकर कप फुटबॉल लीग प्रतियोगिता मे रविवार का मैच मानगढ़ बनाम कमलदह ईटवा के बीच खेला गया । खेल में मानखढ़ टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा 3-0 की बढ़त के साथ कमलदह को हराया । खेल शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि चंद्रशेखर सिंह ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । खेल में मध्यांतर से पूर्व 17वें मिनट पर मानगढ़ की टीम के जर्सी नंबर 6 अंकित कुमार ने कमलदह के विरुद्ध पहला गोल किया । वहीं मध्यांतर के बाद मानगढ़ की टीम की ओर से 16वें मिनट तथा 30वें मिनट पर जर्सी नंबर 6 अंकित कुमार ने ही कमलदह के विरुद्ध गोल मारकर खेल को एक तरफा बनाते हुए शानदार जीत हासिल किया । निर्णायक मंडली मे मुख्य निर्णायक संतोष कुमार सिंह सहायक निर्णायक में दिव्यांशु कुमार, कपिल मंडल एवं संजय सक्सेना थे। मौके पर सुमित कुमार , नीरज कुमार सिंह , विमल यादव , संजय कुमार , अनिल सिंह, दासो यादव , उमेश यादव , विद्यानंद सिंह , विवेकानंद सिंह, अनिल यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

गांधी मैदान मे चल रहे शंकर कप फुटबॉल लीग प्रतियोगिता मे मंगलवार का मैच सराधी बनाम कोड़ासी करेली के बीच खेला गया । दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके कारण मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ । खेल शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि कार्यक्रम पदाधिकारी सुदीप कुमार ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । खेल में मध्यांतर से पूर्व एवं मध्यांतर के बाद भी दोनों टीम की ओर से एक भी गोल नहीं किया गया । इस तरह सराधी बनाम कोड़ासी करेली के बीच का मुकाबला बराबरी पर रहा । निर्णायक मंडली मे मुख्य निर्णायक अनिल कुमार सिंह सहायक निर्णायक में सोनू कुमार , विजय कुमार एवं प्रमोद यादव थे। मौके पर अनिल सिंह, पूर्वेन्दू नारायण सिंह, उमेश यादव , विवेकानंद सिंह, अनिल यादव सहित अन्य उपस्थित थे। आयोजक ने बताया कि कल का मुकाबला बिलोखर बनाम मनकोठिया के बीच खेला जाएगा ।

गांधी चल रहे शंकर कप फुटबॉल लीग प्रतियोगिता मे रविवार का मैच मनकोठिया बनाम अदलपुर के बीच खेला गया , जिसमें मनकोठिया ने 1-0 की बढ़त के साथ अदलपुर को हराया । खेल शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि धरहरा थाना के एस आई मनोज कुमार सिंह ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । खेल में मध्यांतर से पूर्व दोनों टीम की ओर से एक भी गोल नहीं किया गया । वहीं मध्यांतर के बाद 25वें मिनट पर मनकोठिया टीम के जर्सी नंबर 6 मिथुन कुमार ने अदलपुर के विरुद्ध पहला गोल मारा तथा अपनी बढ़त के साथ टीम को 1-0 की बढ़त के साथ जीत दर्ज किया । निर्णायक मंडली मे मुख्य निर्णायक कपिल मंडल सहायक निर्णायक में रंजीत कुमार, राहुल कुमार एवं प्रमोद यादव थे। मौके पर प्रमोद यादव , उमेश यादव , अनिल सिंह , विवेकानंद सिंह, अनिल यादव सहित अन्य उपस्थित थे। आयोजक ने बताया कि कल का मुक़ाबला बरमन्नी बनाम कालीस्थान के बीच खेला जाएगा ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.