मंगलवार को सदर प्रखंड में 16 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिए जिसमें मुखिया पद हेतु 7 प्रत्याशी शामिल है तो सरपंच पद हेतु 1 प्रत्याशी शामिल है वहीं वार्ड सदस्य पद हेतु 5 प्रत्याशी शामिल है पंच पद हेतु 3 प्रत्याशी शामिल है इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार द्वारा दिया गया|

पंचायत चुनाव आते ही डोर टू डोर जा रहे हैं प्रत्याशी

मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंडसे अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बरियारपुर प्रखंड में आठवे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी। पहले दिन काफी कम संख्या में नामांकन दर्ज हो पाया। वहीं एनआर कटवाने को लेकर काफी भीड़ लगी रही। पहले दिन झौवाबहियार के निवर्तमान मुखिया सविता देवी ने दर्जनों समर्थकों के साथ नामांकन का पर्चा भरा। वहीं कई निवर्तमान वार्ड सदस्य तथा पंच पद के अभ्यर्थियों ने नामांकन दर्ज कराया। नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर में बड़ा सा पंडाल लगाया गया है। सभी पदों का अलग-अलग काउंटर बनाया गया है। वहीं एनआर के लिए अलग काउंटर बनाया गया है। पहले दिन 40 लोगों ने नामांकन का पर्चा भरा। जिसमें मुखिया पद के लिए 3, सरपंच पद के लिए 3, पंचायत समिति पद के लिए 3, पंच पद के लिए 4 तथा वार्ड सदस्य पद के लिए 27 लोगों ने अपना नामांकन दर्ज कराया।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बरियारपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे दिन गुरुवार को एनआर कटाने के लिए 255 अभ्यर्थियों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर पंचायत के अलग-अलग पदों पर चुनाव लड़ने के लिए नाजिर रशीद कटाया।इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने बताया कि दूसरे दिन मुखिया पद के लिए 8,पंचायत समिति पद के लिए 16,सरपंच पद के लिए 14,पंच पद के लिए 73 व वार्ड सदस्य के लिए 144 कुल 255 अभियर्थियों ने नाजिर रसीद के लिए आवेदन पत्र दिए जिन्हें नाजिर रसीद प्रदान किया गया।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची पाने के लिए बड़ी संख्या में संभावित प्रत्याशी प्रखंड कार्यालय पहुंचने लगे हैं। प्रखंड के प्रधान लिपिक आशुतोष कुमार के द्वारा मतदाता सूची उपलब्ध कराई जा रही है। दुर्गा पूजा समाप्ति के साथ ही प्रखंड में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। निर्वाची पदाधिकारी पंचायत सह बीडीओ बरियारपुर शशि भूषण कुमार ने बताया कि 20 अक्टूबर से विभिन्न पदों के लिए संभावित सभी प्रत्याशियों को नाजिर रसीद उपलब्ध कराई जाएगी। नाजिर रसीद के साथ ही नामांकन फार्म का प्रपत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। बताया कि 21 से 27 अक्टूबर तक आठवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चलेगी। जिसके लिए नाम निर्देशन कोषांग का गठन किया जा चुका है। जिसमें शिक्षक एवं प्रखंड सह अंचल कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। 21 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रही आठवें चरण की नामांकन प्रक्रिया को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं दूसरी ओर पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के संभावित प्रत्याशी प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाने मे लगे हैं। ऐसे संभावित प्रत्याशियों के द्वारा पंचायत चुनाव से संबंधित जानकारियां प्रखंड कर्मियों के द्वारा प्राप्त की जा रही है। इसके साथ ही पंचायत चुनाव की सरगर्मी प्रखंड में तेज हो गई।

बरियारपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव की नामांकन की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं।चुनाव लड़ने का मन बना लिए उमीदवारों ने अपना अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया हैं।इस कड़ी में सुजाता कुमारी जो प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 से जिला परिषद के लिए चुनाव लड़ने जा रही हैं।उन्होंने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव में जाकर मतदाताओं से मिली तथा अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।उन्होंने मतदाताओं से विकास के नाम पर एक बार सेवा का मौका देने का अवसर मांगा।जनसंपर्क अभियान में सुजाता कुमारी के साथ समाजसेवी बिट्टू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

धरहरा(संवाददाता):- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के छठे चरण मे होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए 212 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र में सभी छह पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1231 तक पहुंच गई है। सनद रहे कि धरहरा प्रखंड मुख्यालय में 13 पंचायतों के मुखिया, सरपंच ,पंचायत समिति पद,वार्ड सदस्य और पंच सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सोमवार को काफी भीड़ उमड़ पडी़।भीड़ को संयंमित करने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि नामांकन के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं अंचलाधिकारी पुजा कुमारी के नेतृत्व मे शांतिपूर्ण वातावरण मे प्रत्याशीयो ने नामांकन दाखिल किया । सुरक्षा की दृष्टि से प्रखंड मुख्यालय मे चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी। सुबह 10 बजे से ही प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट पर प्रत्याशियों एवं समर्थकों का जमावड़ा लगने लगा। सभी नामांकन काउंटर पर एक दूसरे से पहले पहुंचने को बेताब दिख रहे थे। प्रत्याशी जैसे ही नामांकन प्रपत्र जमा कर बाहर निकलते समर्थकों द्वारा उसे माला एवं अबीर से लाद दिया जा रहा था। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 18 उम्मीदवारो ने अपना नामांकन दाखिल किया जिसमे धरहरा दक्षिण पंचायत से मनोज कुमार सिंह उर्फ मनोहर सिंह ,महरना पंचायत से मीनु मिश्रा ,निर्वतमान मुखिया ललिता देवी ,माताडीह से अर्चना देवी , सरपंच पद के लिए 07 महिला 05 पुरुष जिसमे ईटवा पंचायत से आईसा देवी सहित 12 उम्मीदवारो ने नामांकन किया । पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 07 महिला 06 पुरुष जिसमे धरहरा महरना पंचायत से पत्रकार आशीष कश्यप, औडा़बगीचा पंचायत से योगेन्द्र साह,गौरेलाल मंडल सहित 13 उम्मीदवारो ने नामांकन कराया, वार्ड सदस्य पद के लिए 95 तथा पंच पद के लिए 74 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है। सनद रहे कि प्रखंड के 13 पंचायतो में मुखिया पद के कुल 102 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वही पंचायत समिति पद के लिए 97 , सरपंच पद के लिए 70, वार्ड सदस्य पद के लिए 95 ,पंच पद के लिए 275 नामांकन दाखिल किये गए। विदित हो कि 12 अक्टूबर को प्रखंड मुख्यालय मे संवीक्षा होगी तथा नाम वापसी की तिथि मुकर्रर की गई है वही प्रतीक चिन्ह आवंटन की तिथि 18 अक्टूबर निर्धारित है।मतदान की तिथि 3 नवंबर और मतगणना की तिथि 13 और 14 नवंबर को होगी। नामांकन मे प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी,प्रखंड कृर्षि पदाधिकारी बीसीओ राजाराम शर्मा ,मनोज कुमार , मनरेगा पीओ,दुर्गेश कुमार ,कृष्ण कुमार ,इन्द्रदेव प्रसाद गुप्ता , कृष्ण आसरे सहित अन्य कर्मी मौजूद थे ।

रविवार को मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के पंचायत चुनाव का मतगणना कुछ इस प्रकार है दुरमटटा पंचायत से सुबोध यादव को जीत मिली, बढौनीया पंचायत से वीर कुमार सिंह को जीत मिली ,बलिया पंचायत से सारिका देवी को जीत मिली ,कटियारी पंचायत से सावित्री देवी को जीत मिली ,दादरी जाला पंचायत से पिंटू मंडल को जीत मिली ,रामपुर पंचायत से खुशबू राय को जीत मिली ,दुर्गापुर पंचायत से हरिनंदन यादव को जीत मिली ,शिवपुरी पंचायत से संजू कुमारी को जीत मिली ,कुसमार पंचायत से नूतन कुमारी को जीत मिली ,जबकि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 से ब्यूटी विश्वास को जीत मिली

धरहरा(संवाददाता):- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के छठे चरण मे धरहरा प्रखंड मे होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार को पाँचवे दिन विभिन्न पदो के लिए 322 महिला एवं पुरुष वर्ग के उम्मीदवारो ने अपना-अपना नामांकन का पर्चा भरा। प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि धरहरा प्रखंड मे विभिन्न पदो पर होने बाले चुनाव को लेकर 179 महिला एवं 143 पुरुष उम्मीदवारो ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । मुखिया पद के लिए 18 अभ्यार्थियो ने अपना नामांकन दाखिल किया जिसमे 09 महिला एवं 09 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं जिसमे धरहरा महरना पंचायत से रुकमणि कुमारी,किरण देवी , औडा़बगीचा पंचायत से निशा कुमारी ,सरोजनी देवी, सारोबाग पंचायत से प्रशांत कुमार,राकेश रंजन गोप ,आजीमगंज पंचायत से इन्द्रदेव कौडा़,महगामा पंचायत से दिलीप कुमार,ईटवा पंचायत से दिलीप रजक ,इन्द्रदेव माँझी , अमारी पंचायत से गिरीश विन्द , बंगलवा पंचायत से बबीता देवी रूबी देवी ने अपना-अपना नामांकन कराया । पंचायत समिति सदस्य पद से प्रखंड के 21 महिला एवं 13 पुरुष अभ्यार्थियो ने अपना -अपना नामांकन कराया । वहीं सरपंच पद हेतु 07 महिला एवं 16 पुरुष अभ्यार्थियो ने नामांकन करावाया।महगामा पंचायत के निर्वतमान सरपंच अजय कुमार चंद्रवंशी सहित 23 लोगो ने नामांकन दाखिल किया ।ग्राम पंचायत सदस्य के लिए धरहरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतं से 171 उम्मीदवारो ने अपना नामांकन कराया जिसमे महिलाओ की संख्या 108 एवं पुरुष प्रत्याशी की संख्या 63 थे । वहीं पंच पद हेतु 76 उम्मीदवारो ने अपना नामांकन का पर्चा भरा जिसमे 34 महिला एवं 42 पुरूष लोगो ने नामांकन कराया । नामांकन मे प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ पुजा कुमारी , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी , प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय ठाकुर , प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजा राम शर्मा ,मनोज कुमार , सहायक दुर्गेश कुमार ,कृष्ण कुमार ,कृष्ण आसरे , पंचायत सचिव इन्द्रदेव प्रसाद गुप्ता , विधानंद यादव सहित अन्य कर्मी नामांकन प्रक्रिया मे अपने फर्ज का पालन करते दिखे ।