शर्म नहीं ,सम्मान है हिंदी ही हमारा अभिमान है आज का दिन ख़ास है। आज ही के दिन यानि 14 सितम्बर 1949 को भारत की संविधान सभा द्वारा हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्ज़ा मिला और इसी के सम्मान में साल 1953 से प्रतिवर्ष हिंदी दिवस आधिकारिक रूप से मनाया जाता आ रहा है। हिंदी दिवस मानाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा का महत्व को उजागर करना और हर क्षेत्र में हिंदी भाषा के उपयोग को बढ़ावा देना है।

Transcript Unavailable.

हिंदी दिवस स्पेशल : बाफ्टा के संस्थापक हीरो राजन कुमार की अध्यक्षता में गंगा स्नान के उपरांत कवि सम्मेलन का होगा अनोखा आयोजन देश भर में हर साल 14 सितंबर को हिन्दी दिवस काफी जोश के साथ मनाया जाता है। इस दौरान हिंदी दिवस पर सम्मेलन, गोष्ठियां आदि आयोजित की जाती हैं। इस बार हिंदी दिवस पर बाफ्टा (बिहार फ़िल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन ट्रस्ट (रजि.) मुंगेर बिहार द्वारा एक अनोखे प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। अनोखे तरीके से हिंदी को प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है। इस ट्रस्ट के फाउंडर अध्यक्ष हीरो राजन कुमार ने बताया कि इस साल 14 सितंबर को एक यूनिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जहां सुबह 7 बजे गंगा स्नान के बाद नदी में ही एक कवि गोष्ठी का आयोजन होगा जहां कई कवि अपनी कविताओं का पाठ करेंगे। यहां ढेर सारे श्रोतागण भी मौजूद होंगे। यहां गंगा नदी को स्वच्छ रखने के प्रण के साथ इस तरह के अनोखे कार्यक्रम का आयोजन होगा। जहां नदी को साफ रखने की अपील भी की जाएगी। आपको बता दें कि इस मौके पर हीरो राजन कुमार पानी पर लिखी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित अपनी कविता का पाठ भी करेंगे। यह कवि सम्मेलन राजन कुमार की अध्यक्षता में किया जाएगा। मुंगेर में शहर मसीहा नहीं और नमस्ते बिहार जैसी फिल्में बना चुके हीरो राजन कुमार ने बताया कि हिन्दी दिवस पर इस तरह के अनोखे कॉन्सेप्ट वाले इवेंट के लिए माहौल तैयार करना अपने आप में एक चुनौती है, लेकिन मैं इसके लिए गर्व महसूस कर रहा हूं। हिन्दी भाषा के सम्मान को और बढ़ाने के लिए हम सब यहां एकत्रित होंगे। वर्तमान परिवेश में हिंदी भाषा की स्थिति काफी बेहतर हुई है। हिंदी भाषा आज अच्छे रोजगार का साधन भी बन सकती है। बहुत से ऐसे उदाहरण दिए जा सकते हैं जिन लोगों ने हिंदी के जरिए अपना करियर बनाया और अच्छे मुकाम पर पहुंचे हैं। हिंदी हैं हम वतन है हिन्दुस्तां हमारा। सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा...।" आपको बता दें कि बाफ्टा के द्वारा कई तरह के काम किए गए और अब भी किए जा रहे हैं। जब से यह ट्रस्ट रजिस्टर्ड हुआ है, इस ट्रस्ट के द्वारा सरकार के कई काम करके दिए गए हैं। ट्रस्ट ने सरकारी, गैर सरकारी, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पे काम किया और कलाकारों की ट्रेनिंग पर फोकस किया। हाल ही में मेकअप के ऊपर एक उपयोगी 2 दिवसिय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमे कई लोगों ने फ़िल्म व टीवी के क्षेत्र में मेकअप करने की बारीकियां सीखीं।

हिंदी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित हिंदी दिवस के अवसर पर प्रमंडलीय सभागार एवं समाहरणालय सभागार में अलग-अलग हिंदी दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रमंडलीय सभागार में आयुक्त के सचिव जैनेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने हिंदी की वर्तमान दिशा एवं दशा पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक फैयाजुल रहमान,उप मुख्य निर्वाची पदाधिकारी रविंद्र कुमार प्रमंडलीय जनसंपर्क एवं उप निदेशक दिनेश कुमार ,सहायक निदेशक योजना अशोक तिवारी तथा कर्मियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। समाहरणालय सभागार में भी हिंदी दिवस कार्यक्रम उपविकास आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया । समाहरणालय के सभी सहायक एवं कर्मियों ने कार्यक्रमों में भागीदारी की। प्रभारी सामान्य शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, सचिन कुमार,आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्रोफेसर विद्यानंद,वरीय उपसमाहर्ता बैजन्ती,राजस्व सहायक शहाबुद्दीन, विधि शाखा के रामानंद कुमार ने भी अपने विचार रखे। सबने हिंदी की महत्ता को बताया ।साथ ही इसका अधिकाधिक प्रयोग में लाने हेतु बात कही।दोनों स्थानों पर कौशल किशोर पाठक ने कार्यक्रम को संचालित किया।