Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
आम जनों अतिक्रमण से हो रही बहुत सारी परेशानी
वैष्णव मंदिर के समीप से छह माह पूर्व जबरदस्ती गुमटी लगा दिया गया जो अब तक हटा नही है
नगर निगम प्रशासन द्वारा चुबाग में आज सड़क को स्थाई एवं अस्थाई तौर पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया ।इस अभियान का नेतृत्व नगर आयुक्त निखिल धनराज निप्पणीकर ने किया। जेसीबी द्वारा स्थाई और अस्थाई दुकानों को हटाया गया ।वहीं कई मानव बल द्वारा अस्थाई बांस, बल्ला एवं चौकी को भी हटाया गया। इस अभियान में कासिम बाजार थाना प्रभारी, अतिक्रमण प्रभारी दिनेश यादव ,सफाई प्रभारी राहुल कुमार, कारेलाल आदि शामिल थे।
धरहरा (संवाददाता):- धरहरा प्रखंड के ईटवा गांव में हटिया चौक के नजदीक नदी अतिक्रमण होने के कारण नदी का पानी सड़कों पर उतरने लगा है जिस कारण से पानी सड़को द्वारा लोगों के घरों में घुस रहा है । नदी का गंदा पानी घरों में घुसने से ग्रामीणों को नरकिय में स्थिति मे रहना पर रहा है । ग्रामीण पवन अम्बस्टा, भूषण अम्बस्टा, दिनेश सिन्हा, राकेश सिन्हा आदि आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि हटिया चौक के पास दुकानदारों के द्वारा कचरा नदी में फेंकने से व हटिया चौक के आगे नदी का अतिक्रमण के कारण नदी की चौड़ाई कम हो जाने से पूरे गांव का पानी पीछे की तरफ वापस लौट रहा है जिस कारण से पानी हमलोगों के घरों में घुसने लगा है अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो मात्र सप्ताह दस दिनों में ही हमलोगों के घरों में नदी के गंदा पानी से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।
गुरुवार को भी नगर आयुक्त डॉ कुंदन कुमार के आदेशानुसार मुंगेर बाजार के विभिन्न जगहों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया अतिक्रमण हटाते के कर्म में पुलिस पदाधिकारी से दुकानदारों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई पर मामले को आपस में सुलझा लिया गया वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा कहा गया कि हमें नगर निगम द्वारा स्थाई जगह दे ताकि बार-बार अतिक्रमण हटाओ अभियान से हम लोग बचे रहे और अपना दुकानदारी सही से कर सके।
रविवार को बीकापुर किराना पट्टी के दुकानदार द्वारा अपने आगे साफ सफाई करते दिखे वही दुकानदार से बातचीत के दौरान बताया गया कि शनिवार को एसडीओ खुशबू गुप्ता आदेश मिला था कि आप लोग अपने आगे अतिक्रमण मुक्त रखें साफ सफाई रखें ताकि आने जाने वाले को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो जाम ना लगे उन्हीं के आदेश को देखते हुए हम लोग अपने आगे से अतिक्रमण मुक्त कर रहे हैं।
शनिवार को जिला स्कूल मैदान से अपनी दुकान को हटाते दिखे सब्जी विक्रेता वही सब्जी विक्रेता से बातचीत से पता चला कि सोमवार तक एसडीओ द्वारा कहा गया है इस मैदान को खाली कर दें इसी को देखते हुए हम लोग अपनी दुकान यहां से उठाकर कृषि बाजार समिति सफियाबाद में ले जा रहे हैं।
बरियारपुर रेल ओवर ब्रिज चालू होने के बाद छोटे वाहनों के साथ बडे़ वाहनों की आवाजाही बरियारपुर बाजार होकर ज्यादा हो गई है। लेकिन बाजार में सड़क के दोनों साइड स्थानीय दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण सड़क सकरी हो गई है, जिस कारण प्रतिदिन वाहनों का जाम लग रहा है। जाम के कारण घंटों वाहनों को जहां-तहां खड़ा रहना पड़ रहा है। जाम की स्थिति दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बरियारपुर का आरओबी चालू करने के पूर्व प्रशासनिक स्तर पर बाजार से अतिक्रमण को हटाना जरूरी था। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर बाजार के अतिक्रमण को हटाना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है। जिससे जाम में फंसना लोगों की मजबूरी बन गई है।