खगड़िया गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले फुलेश्वर वर्मा कि 82 वर्ष मे मिर्त्यु अचानक होगई. वही उनका अंतिम दर्शसन करने के लिए लोगों कि उमहरी भीड़. आज शनिवार को उनका दाह संस्कार मे शामिल हुए पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव.
एक्स आर्मी व टाइल्स मिस्त्री की सड़क दुर्घटना मे मौत,मामले में अज्ञात चालक पर प्राथमिकी हवेली खड़गपुर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के एनएच 333 के भोमासी पुल के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक्स आर्मी एवं टाइल्स मिस्त्री की मौत मामले में ट्रक के अज्ञात चलाक पर प्राथमिक की दर्ज की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष ने बताया कि भोमासी पुल के समीप सड़क दुर्घटना में मुढ़ेरी गाँव निवासी मुन्ना तांती एवं शासन गाँव के अमर कुमार चौधरी की मौत मामले में। मृतक मुन्ना तांती के भतीजा नंदन कुमार ने थाना मे आवेदन पर ट्रक संख्या UP7CFT2581 के अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई है ।
एन . एस . 3303 पर बरियारपुर राजमार्ग को लगभग दो घंटे के लिए अवरुद्ध कर दिया गया था , लेकिन स्कूटर चालक को बचाया जा सकता था अगर उसने हेलमेट पहना होता । आक्रोशित रिश्तेदारों ने बमासी पुल के पास सड़क और बांस की छड़ें लगाकर खड़गपुर बरियारपुर मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया , जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुल के पास स्कूटी को टक्कर मार दी , जिसमें स्कूटी पर सवार दो लोगों की मौत हो गई ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
धरहरा प्रखंड क्षेत्र के ओड़ाबगीचा पंचायत स्थित बमोतरा बहियार में सुबह एक किसान के घर एवं बथान में आग लगने से आधा दर्जन से अधिक पशु जलकर मर गया तथा हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई ।
मानसी रोहियार घाट बागमती नदी पर पुल बनाने में कार्य कर रहा था मजदूर जो कल गरुवार को बागमती नदी में दुब गया था वही आज शुक्रवार को मजदूर का शव निकलते ही परिवार वालों में छाया मातम वही पुलिस ने पोस्ट मातम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल बेज दिया है .