बिहार राज्य के मुंगेर जिले के तेतियाम्बर प्रखंड से सुमन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनके क्षेत्र में सुलभ शौचालय का समस्या है,प्रखंड संयोजक इस कार्य के लिए कई फॉर्म भेज चुके है,परन्तु अभी तक एक भी बिल नहीं आया है और न ही इस पर किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाई किया गया है।
जिला मुंगेर से तेतियाम्बर प्रखंड से आर.पी सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वृत्त मंत्री द्वारा पेश किये गए आम बजेट को किसी ने सराहा है,तो किसी ने आलोचना किया । भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ जी और पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष विजय सिंह जी ने वृत्त मंत्री द्वारा पारित बजेट को लोगो के बीच में बताया। वही जिला सदस्य, प्रखण्ड अध्यक्ष, जदयू नेता आदि लोगो ने आम बजेट की आलोचना करते हुए कहा कि आम लोग के जनहित में यह बजेट पेश किया गया है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला मुंगेर के तेतियाबंबर से आर.पी सिंह मुंगेर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में तेजी आयी है और चहल-पहल देखने को मिल रही है। पर्व को लेकर एक और दुकानदारो ने अपनी-अपनी दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया वही खरीदारो ने खरीदारी करनी शुरू कर दी है।पर्व को लेके तील ,तिलकुट ,लाई,गुड़, चूड़ा इत्यादि के दामो में तेजी आयी है फिर भी लोगो द्वारा पर्व को हर्सोउल्लास के साथ मनाने को लेकर जम कर खरीदारी कर रहे है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मुंगेर जिले के तेतियाबंबर प्रखंड से आर पी सिंह जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि तेतियाबंबर प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चाइनीज निर्मित सामानों को जलाया और चाइनीज निर्मित वस्तुओ के प्रति विरोध प्रकट किया साथ ही लोगों से अपील किया की वे चाइनीज निर्मित कोई भी सामान का उपयोग न करें।
Transcript Unavailable.