टेटिया बंबर पंचायत अंतर्गत चंपाचक गांव में मुखिया यशोदा देवी की अध्यक्षता में बैठक की गई लॉक दान का पालन करने का विचार किया गया सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ-साथ घर-घर सेंड टाइगर के लिए 15 सदस्य टीम गठित की गई है इस मौके पर जिला परिषद विनोद कुमार सिंह प्रमुख प्रतिनिधि अविनाश कुमार कई कार्यकर्ता उपस्थित थे सुनने के लिए क्लिक करें

कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की अफवाह फैला कर भूसा खरीदने वाले व्यापारी के साथ मारपीट किये जाने का समाचार प्रकाश में आया है। बुद्धिजीवियों के पहल पर मोबलीचिंग की घटना से बचा टेटिया वंवर टेटिया बंबर। थाना क्षेत्र के किलकारी गांव के समीप रात्रि में 7:00 बजे व्यापारी भूसा खरीदकर अपना गाड़ी पर लोड कर गांव की तरफ से गुजर रहा था।, तभी कुछ लोगों ने हमला कर दिया । व्यपारी को कोरोना वायरस संक्रमित होने की किसी ने आफवाह फैला दी उसके बाद लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। पिङित चालक मनोज कुमार बरियारपुर निवासी ने जानकारी देते हुये बताया कि व्यापारी के साथ मारपीट करना चालू कर दिया। व्यापारी अपना पूरा परिचय और आधार कार्ड दिखाने के बाद उसको ग्रामीण ने नहीं सुनी। कई घंटे तक दोनों भूसा चालक एवं व्यापारियों को ग्रामीण बंधक भी बना लिया। ग्रामीण ने उसे मारपीट कर गांव में नहीं घुसने की चेतावनी दी एवं बुद्धिजीवियों के समझाने बुझाने पर दोनों को छोङा गया। उधर टेटिया बंबर थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडे ने बताया कि व्यापारी के द्वारा आवेदन दिया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेटिया बंबर की टीम के द्वारा बंगामा में कैलाश बिंद नाम के एक पीड़ित व्यक्ति की जांच की गई जिसे उपचार के लिए मुंगेर भेजा गया उसका रिपोर्ट नेगेटिव आया सुनने के लिए क्लिक करें

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेटिया बंबर के द्वारा केसरोली गांव के जागीर दास टोला के चार नवयुवकों को जो हैदराबाद से आए थे उन्हें स्क्रीनिंग कर स्कूल में को रनटाइम किया गया सुनने के लिए क्लिक करें

टेटिया बंबर प्रखंड के बंगामा पंचायत के किलकारी गांव में 107 की प्रक्रिया लागू होने के बावजूद भी मकान का निर्माण कार्य जारी है सुनने के लिए क्लिक करें

social distancing ka Nahin ho raha hai Palan sunane ke liye click Karen

lockdown Mein chhut ke vajah se a Janata ko thodi bahut Rahat mil rahi hai sunane ke liye click Karen

बरियारपुर थाना अध्यक्ष स्वयं सँभाल रहे कमान, दो पहिया वाहन चालको में हड़कंप है। लोगों को यह जानकारी दी जा रही है अगर बेवजह लोग गाड़ियों से बाहर निकलेंगे तो गाड़ी तब तक जब्त रहेगी जब तक कोरोना का संकट पुर्ण तौर से खत्म ना हो जाए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोरोना संक्रमण से बचना है तो अपने मुँह को ढँक कर रखे। इसके साथ ही दिन में कई बार साबुन से हाथों को अच्छे से जरूर धोयें। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

mask aur sabun ka Vitran mukhya Anil Tapti ke dwara Kiya Gaya sunane ke liye click Karen