विभिन्न योजनाओं के जांच के क्रम में मिली कई खामियां
बुधवार को सदर प्रखंड अंतर्गत मय पंचायत में डस्टबिन वितरण का शुभारंभ उप विकास आयुक्त संजय कुमार द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि डस्टबिन वितरण से लोग कचरा इधर-उधर नहीं सकेंगे कचरे का सही उपयोग डब्बे में करेंगे ताकि पंचायत में स्वच्छता बनी रहे। मौके पर उपस्थित पंचायत की मुखिया सोनी देवी ,समाजसेवी विकास यादव, उप मुखिया गणेश कुमार गौतम मुख्य रूप से उपस्थित थे।
हवेली खरगपुर के कई पंचायतों में पंचायत के प्रत्येक वार्ड में एक कचरा प्रबंधक ने कार्य करने वाले व्यक्ति का चुनाव करना है जो कार्य करने लायक हो इसी के नाम पर पंचायत प्रतिनिधि प्रत्येक वार्ड में एक व्यक्ति से 50,000 किसी से 40000 किसी से 45000 ले रहा है नौकरी के नाम पर और ले भी चुका है कई महीनों भी जाने के बाद जो गरीब आदमी कर्ज लेकर नौकरी के लोग में पैसा दिया है वह अब पंचायत प्रतिनिधि से पैसा मांगना करना शुरू कर दिया तो पंचायत प्रतिनिधि का जवाब मिलता है कि पैसा तो वीडियो पंचायत सचिव और कई पदाधिकारियों के बीच में बांट चुके हैं तो पैसा कहां से देंगे
हवेली खरगपुर क्षेत्र में पहले आंधी तूफान उसके बाद बिजली की गड़गड़ाहट के साथ साथ मूसलाधार बरसता पानी ने गरीबों का अल्बेस्टर द्वारा बनाया गया घर एवं मिट्टी का घर को काफी हानि पहुंचाया बहुत घर में पानी जम चुका है बहुत लोगों का अल्बेस्टर उड़ चुका है जिसके कारण से मुसीबत बढ़ चुका है सरकारी स्कूल में लिया शरण आंधी तूफान ने पेड़ पौधों को भी काफी नुकसान पहुंचाया बिजली का भी तार गिर चुका है जिसके कारण से बिजली भी बाधित हो गया कई घंटों से बिजली गायब हो चुका है मैं मुंगेर की आवाज से लक्ष्मण कुमार सिंह
मौसम ने ली करवट झमाझम बारिश शुरू
मधुमक्खी के दंश से एक दंपत्ति हुई घायल
डे नाईट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तारापुर की टीम बनी विजेता
मत्स्य जीवी चुनाव को लेकर 13 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल
नल जल की जांच के लिए पहुंचे एसडीओ
जाप के दिवंगत नेता के घर पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव