प्रखंड जमालपुर,जिला मुंगेर से प्रिंस जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि रोट्री क्लब मुंगेर की ओर से कल्याणपुर में विभिन्न गांव के 22 बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। राहत सामग्री में गृहस्ती का सामान, कम्बल,तिरपाल,बेडसीट,मच्छरदानी सहित कई अन्य जरुरत का सामान वितरण किया गया। इस अवसर पर रोट्री क्लब मुंगेर के अध्यक्ष शिव कुमार रुंगटा सहित कई गण्यमान लोग उपस्थित थे।
