प्रखंड जमालपुर ,जिला मुंगेर से प्रिंस जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि बिहार नगर निकाय प्रारंभिक शिक्षक नियोजन एवं सेवा शर्त नियमावली 2012 के तहत जमालपुर प्रशासन ने 5 अभ्यार्थियों को शिक्षण नियोजन पत्र सौप कर शिक्षण कार्यों में अपना योगदान देने की अनुमती दी। इन कुल 5 शिक्षकों में से 3 ललित कला और 2 संगीत के शिक्षक बनाये गएँ हैं। इन शिक्षकों को 30 दिनों के अंदर विभिन्न विद्यालयों में अपना योगदान देना है। मौके पर मुख्य पार्षद बबलू पासवान ने कहा कि इन 5 अभ्यर्थियों को गुरु का दर्जा दिए जाने का मुख्य उद्देश्य है स्कूल में बच्चों को संगीत और ललित कला की शिक्षा मिल और साथ ही शिक्षा में गुणात्मक सुधार हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि शहर के कई उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है,सरकार द्वारा शिक्षक नियोजन से ही शिक्षा का उत्थान हो पायेगा।