हवेली खापुर नगर के गायत्री शक्तिपीठ में गायत्री परिवार के दौरान होली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जबकि भक्तों ने गुलाल और पुलों का होली खैली कार्यक्रम किया । भावनात्मक प्रेम की झलक मिलती है । आज के भौतिक युग में मानव मन तनाव से गुजरता है , ऐसे में होली त्योहार का उद्देश्य हर दिन मनाने की जरूरत है । इस अवसर पर विद्याचरण सिंह ने कहा कि गायत्री शक्तिपीठ का नौवां वार्षिक उत्सव 1 अप्रैल को मनाया जाएगा । भंडारा सुबह 5 बजे कुंडिया गायत्री महायज्ञ और शाम को महाभारत दीपजन के साथ आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार के सांसारिक संस्कार निःशुल्क किए जाएंगे । इस अवसर पर प्रतिमा भारती नीलू शर्मा , मीरा देवी , संजू देवी , उर्मिला देवी मीणा उपस्थित होंगी ।