आठ महीने से स्वच्छ पेयजल के लिए तरस रहे ग्रामीणों में आक्रोश , बाहुलगांव बादामशा में जल संकट से जूझ रहे हैं नक्सल प्रभावित आदिवासी ग्रामीण पीएचडीबी विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के परिणामस्वरूप , नक्सल प्रभावित शाह आदिवासी बाहुल गांव में दर्जनों परिवार पिछले आठ महीनों से खुद को और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भूख से मरवा रहे हैं । आपको बता दें कि संबंधित समस्या दर्रा ब्लॉक की माथाडीव पंचायत के वार्ड संख्या पंद्रह की है , जहां पी . एच . डी . विभाग के अधिकारी की उदासीनता के कारण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल योजना का पानी संबंधित आदिवासी परिवार को दिया जा रहा है ।