रविवार को बंगलवा में टैम्पू चालक एवं टैम्पू मालिको ने अपने - अपने गाड़ियों को बंगलवा पंचायत सरकार भवन के परिसर में लगाकर दिनभर गाड़ी को बंद रखा । दिनभर सवारी गाड़ियों के बंद रहने के कारण दर्जनों यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा । इस दौरान टैम्पू चालकों एवं गाड़ी के मालिकों ने बंगलवा से दशरथपुर तथा बंगलवा से जमालपुर के बीच चलने वाली ई- रिक्शा चालकों के विरुद्ध जमकर हंगामा किया साथ ही बंगलवा में तीन पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों से अवैध वसूली को लेकर भी हंगामा किया । उनका कहना है कि हमलोग अपने - अपने वाहनों को सड़क पर ही नंबर सिस्टम से लगाकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करते हैं । बावजूद बंगलवा के कुछ दबंग प्रवृति के लोग स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली करते हैं तथा आए दिन अवैध वसूली करने वाले उक्त व्यक्ति और चालकों के बीच तू-तू-मैं-मैं होता रहता है ।