प्रखंड के दर्जन भर से अधिक ठगी के शिकार हुए लोगों में एक ने कराया प्राथमिकी दर्ज प्रखंड में दर्जन भर से अधिक लोगों से नौकरी लगाने, सब्सिडी के तहत वाहन दिलाने, कृषि विभाग से सब्सिडी पर लोन, जमीन संबंधी समस्याओं के निराकरण समेत कई अन्य कार्यों को सुलभता पूर्वक करा देने के नाम पर राशि वसूलने जैसे मामला प्रकाश में आने के बाद ठगी के शिकार केसौली निवासी अमरदीप कुमार ने टेटिया थाना में ठग अनिमेष कुमार उर्फ अमित कुमार के विरुद्ध आवेदन दिया है। मामले में उन्होंने जमीन संबंधी मामलों के निपटारे हेतु ₹30000 देने की बात कही है। आवेदन की पुष्टि थाना अध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने करते हुए कहा कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।