बता दे की मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत ऋषि कुंड मेले में भक्तजनों की भीड़ उम्र पड़ी है। यह मेल मलेमास के अवसर पर आयोजित की जाती है। मुंगेर जिले के ऐतिहासिक धरती पर पहाड़ के गुफाओं में तीन प्रखंडों को छूते हुए यह तपोवन धरती पर मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में खासकर गर्म जल का लोग आनंद लेते हैं। कई दिनों से इस मेले में लोग घूमने आते हैं और मेले का आनंद लेते हैं। वहीं मेले में पानी की व्यवस्था नहीं दिखी मेला समिति द्वारा बताया गया कि पीएचडी विभाग को इसकी सूचना दी गई है पर अब तक टैंकर की व्यवस्था नहीं हो पाई है। यह काफी दुर्भाग्य पूर्ण बात है।