भास्कर न्यूज़ संग्रामपुर। जिलाधिकारी के द्वारा बुधवार को किए गए बलिया पंचायत के निरीक्षण के क्रम में कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल टीम में शामिल रजत पदक हासिल करने वाले चंदन कुमार सिंह के सुपौर जमुआ स्थित घर पर पहुंचकर चंदन की हौसला अफजाई की तथा खेल के क्षेत्र में जिले से और भी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले इस पर गहन विचार विमर्श किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी नवीन कुमार चंदन के मां से मिल कर उन्हें चंदन के असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई दी। चंदन से खेल पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी लॉन बॉल की सारी बारीकियों से अवगत हुए। इस दौरान चंदन ने जिलाधिकारी से लॉन बॉल के लिए जिले में मैदान तथा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की बात कही जिससे जिले में लॉन बॉल प्रतिस्पर्धा के लिए युवाओं में रुचि बड़े तथा भविष्य में यही युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर देश के लिए मैडल ला सकें। चंदन से मुलाकात के बाद जिला अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि चंदन से बातचीत के क्रम में लॉन बॉल मैं और अच्छी प्रतिभाएं जिला से निकले इस पर विचार विमर्श किया गया। अच्छी बात यह है कि इस प्रतिस्पर्धा में हमारे जिले में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी हैं। इसलिए सरकार से बात कर जिले में लॉन बॉल के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने पर विचार हुआ है। जल्द ही इस पर चंदन जी से विचार-विमर्श कर आगे की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी