धरहरा :- बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना में महादलित लाभुक से आवास की स्वीकृति दिलाने के नाम पर 15000 रूपए रंगदारी मांगने का मामला धरहरा थाना में पहुंचा।धरहरा प्रखंड के धरहरा महरना गांव निवासी सुनिता देवी पति विवेकानंद मांझी ने धरहरा थाना को आवेदन देकर अपने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया कि मंगलवार को महरना पंचायत के मुखिया पति रमेश कुमार यादव उर्फ छबीला यादव एवं महरना गांव के ही राजीव महतो अपने अन्य दो साथियों के साथ मेरे घर पर आकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास की स्वीकृति दिलाने के बदले पन्द्रह हजार रुपए रंगदारी के तौर पर मांग करने लगा पैसा देने का विरोध किया तो जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करते हुए मेरे साथ धक्का-मुक्की किया तथा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए कहां कि मुसहर अपने औकात में रहो। पीड़िता ने बताया कि मुखिया पति ने उन्हें कहा कि आवास का लाभ दिलाने में उनका योगदान है इसलिए आवास योजना वाली राशि से पन्द्रह हजार रुपए जल्द से जल्द देने की धमकी दी। वहीं मुखिया पति के द्वारा मिली जान मारने की धमकी से महादलित परिवार सहमा हुआ है तथा धरहरा थाना को आवेदन देकर अपने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। सनद् रहे कि पिछले दिनों ऐसा ही एक मामले मे जिले के तारापुर प्रखंड मे महादलित लाभुक के साथ प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना की राशि मे बिचौलियों द्वारा इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर डरा धमका कर राशि की मांग की गई थी जिसमे तारापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँचोपरांत संबंधित दो विचौलिया पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसके आलोक मे संबंधित तारापुर के थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।