हवेली खरगपुर के कई पंचायतों में पंचायत के प्रत्येक वार्ड में एक कचरा प्रबंधक ने कार्य करने वाले व्यक्ति का चुनाव करना है जो कार्य करने लायक हो इसी के नाम पर पंचायत प्रतिनिधि प्रत्येक वार्ड में एक व्यक्ति से 50,000 किसी से 40000 किसी से 45000 ले रहा है नौकरी के नाम पर और ले भी चुका है कई महीनों भी जाने के बाद जो गरीब आदमी कर्ज लेकर नौकरी के लोग में पैसा दिया है वह अब पंचायत प्रतिनिधि से पैसा मांगना करना शुरू कर दिया तो पंचायत प्रतिनिधि का जवाब मिलता है कि पैसा तो वीडियो पंचायत सचिव और कई पदाधिकारियों के बीच में बांट चुके हैं तो पैसा कहां से देंगे