बिहार राज्य के मुंगेर जिला के हवेली खरगपुर से लक्ष्मण कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से समाजसेवी रचना कुमारी से साक्षात्कार किया। रचना कुमारी ने बताया कि साफ पानी उन्हें पीने के लिए नहीं मिलता है वह गांव में ही जो चापाकल कुआं है जिसमें कई प्रकार का कीटाणु भी निकलता है उसी पानी का सेवन करते हैं कभी भी आंगनबाड़ी हो या स्वास्थ्य कर्मी सलाह देने या निवारण के लिए कुछ नहीं बताता है उन्होंने कहा कि वह घरेलू उपचार से ही कोशिश करते हैं कि बच्चे अगर बीमार हो तो ठीक हो जाए या तो ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवाते हैं अधिक होने पर मुंगेर ले जाते हैं शहर के अपेक्षा गांव अभी भी बहुत पीछे हैं