धरहरा(संवाददाता):- प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान धरहरा के प्रांगण मे गुरुवार को जीविका समूह के तत्वावधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके हुनर व योग्यता के अनुसार रोजगार सह स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में रोजगार प्राप्ति के लिए 1013 युवाओं ने अपना निबंध कराया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक अनिल प्रसाद ,संकुल संघ प्रबंधक सिम्मी मिश्रा, रोजगार प्रबंधक सोमनाथ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही उचित मार्गदर्शन भी आगे कॅरियर के निर्माण के लिए कार्य कौशल की जानकारी से युवा आगे बढ़ सकेगे। प्रखंड परियोजना प्रबंधक अनिल प्रसाद ने कहा कि रोजगार मेले के मुख्य उद्देश्य अपने कार्य कौशल को पहचाने और उनके अनुरूप प्रशिक्षित होकर रोजगार प्राप्त करे।उन्होंने महिलाओं को हर परिस्थिति मे अपने आप को मजबूत बनाने मे एक उधारण देते हुए बताया कि जब भी आपदा आई है। महिलाओं ने परिवार को आर्थिक और मानसिक मजबूती प्रदान की है। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में राष्ट्रीय स्तर की 12 कंपनियां शामिल हुईं। सभी कंपनियों ने अपने -अपने स्टाँल लगाऐ। इस कार्यक्रम की सफलता व सफल संचालन हेतु डीपीसीयू मुंगेर के प्रतिनिधि श्री सोमनाथ , रोजगार प्रबंधक रुपेश कुमार, विशेषज्ञ सिद्धार्थ कश्यप ,क्षेत्रीय समन्वयक डॉ चंदन मिश्रा, रिशव, शिवानी, कोमल, रंजन, सुशील, सुजीता, बबीता, सरिता, एरिया कोऑर्डिनेटर राहुल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।