महादलित टोले के समेकित विकास के लिए डीएम नवीन कुमार द्वारा लगातार प्रयास जारी महादलित टोलो के समेकित विकास के लिए जिला पदाधिकारी नवीन कुमार सतत प्रत्यनशील है। धरातल पर योजनाओं के लाभ को इन वंचित वर्गो को दिलाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। किसी विभाग की समीक्षा हो मुख्य उद्देश्य इन दलित, महादलित टोलों में योजनाओं के लाभ पहूॅचाना है। विगत दिनों में जिला पदाधिकारी ने संग्रामपुर, तारापुर, धरहरा के कई महादलित टोलों का भ्रमण और निरीक्षण किया है। मुख्यमंत्री पेयजल योजना, बिजली, स्वास्थ्य, पेंशन, राशन, शिक्षा, कल्याण, आईसीडीएस की योजनाओं का लाभ प्रत्येक घर तक, व्यक्ति तक पहुंचा या नहीं इसका सत्यापन उन्होंने लोगों से बातचीत कर किया। एक मुख्य समस्या आधार एवं राशन कार्ड को लेकर आयी। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि विकास मित्र सभी आधार रहित लोगों का डाटाबेस तैयार कर आधार बनवायेगे। प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर आधार बनाकर उन्हें पेंशन, राशन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान, छात्रवृत्ति आदि का लाभ देना सुनिश्चित करेगे। प्रत्येक विकास मित्र की यह जवाबदेही होगी कि उनके पंचायत के सभी योग्य लाभुकों को सरकार की सभी योजनाएं मिल रही है या इससे आच्छादित हो गयी है। आईसीडीएस, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा के पदाधिकारी शत प्रतिशत आच्छादन को सत्यापित करेगे।