सोमवार को प्रखंड कार्यालय बरियारपुर के मनरेगा कार्यलय में कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में प्रखंड के ग्यारह पंचायतों के पीआरएस, तकनीकी कर्मियों व कनीय अभियंता आदि की बैठक आयोजित हुई।जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार पीओ राजीव रंजन ने मनरेगा कर्मियों को जल जीवन हरियाली और मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए अवश्य दिशा निर्देश दिया।बैठक में उन्होंने मनरेगा योजना अंतर्गत कोरोना काल मे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सभी पंचायत रोजगार सेवकों को मिट्टी कार्य योजना में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया।बैठक में कनीय अभियंता विलास कुमार, लेखापाल उदय कुमार,पंचायत तकनीकी सहायक अर्जुन कुमार,पंचायत रोजगार सेवक:रणधीर कुमार,चितरंजन कुमार,सुनील कुमार,भारती कुमारी व मनोज कुमार रंजन उपस्थित थे।