शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजनोत्सव संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को बरियारपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।संचालन थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने किया।बैठक में थाना क्षेत्र के अधिकारियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व आम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। बैठक में सर्वप्रथम इस वर्ष कोरोना गाइडलाइन के तहत सरस्वती पूजा त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया।बैठक में बताया गया कि डीजे बजाने पर पुरी तरह से प्रतिबंध रहेगा डीजे या लाउडस्पीकर नहीं बजाना है। सार्वजनिक स्थलों पर किसी तरह के पूजा का आयोजन नही होगा।पूजा समितियों को प्रतिमा विसर्जन छः फरवरी को करने,लाइसेंस अनिवार्य रूप से लिए जाने, कमेटी के सदस्यों का नाम मोबाइल नंबर देने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू, कृष्ण देव मंडल प्रखंड अध्यक्ष जदयू, अभय कुमार रंग मंच कलाकार, दिनेश सहनी मत्स्य जीवी सहयोग समिति के अंचल सेक्रेटरी,चंद्रशेखर मंडल वीआईपी के प्रतिनिधि के साथ प्रखंड के गणमान्य लोग उपस्थित थे।