बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विजय कुमार मुंगेर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत चयनित एसटी,एससी उद्यमियों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत अग्रणी जिला प्रबंधक अमिताभ प्रामाणिक, उद्योग विभाग की जिला महाप्रबंधक एस मुजफ्फर रजी, और यूको आर सिटी के निर्देशक गौतम कुमार, द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर विधिवत उद्घाटन किया गया मुंगेर 27 फरवरी बिहार में अनुसूचित , जाति अनुसूचित,जनजाति अति पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है ।महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत आज यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मुंगेर में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया इस प्रशिक्षण में पूरे जिले से 35 अनुसूचित जाति जनजाति महिलाओं उद्यमी प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत 10 लाखऋण का प्रावधान है जिसमें 5 लाख अनुदान और शेष 5 लाख बिना शुद्ध का ऋण वापस करने की व्यवस्था है ।उन्होंने चयनित उद्यमियों को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से प्राप्त होने वाली राशि से उद्योग लगाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए कहे।