एफआरएचएस इंडिया द्वारा पीएचसी बरियारपुर में सोमवार को 20 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया।ऑपरेशन डॉ सुबोध कुमार के द्वारा किया गया।बंध्याकरण ऑपरेशन से पूर्व महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया।रजिस्ट्रेशन के बाद कॉन्सलिंग की प्रक्रिया की गई।कॉन्सलिंग के बाद महिलाओं की हीमोग्लोबिन सहित अन्य प्रकार की जांच की गई।मौके पर एफडीएस कोडिनेटर पुनीत कुमार,कॉन्सलर रिंकी कुमारी,नर्स अंजनी व सिवानी कुमारी,ओटीएस स्टैंड में संजय दास,लेब टेक्नीशियन नीता कुमारी आदि उपस्थित थे।