बिहार राज्य के जिला मुंगेर से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पीएचसी बरियारपुर द्वारा शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में 300 लोगों का टीकाकरण किया गया।उक्त जानकारी पीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार ने दी है।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बरियारपुर प्रखंड में 14 केन्द्रों पर 15 से 18 आयु वर्ग के 240 किशोर-किशोरियों को कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।वहीं 14 केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 60 लोगों को कोविडशील्ड वेक्सीन की डोज लगाई गई।प्रखंड में वर्तमान में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों, 18 से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन की डोज के साथ हेल्थ एवं फ्रंटलाइन कर्मियों को बूस्टर डोज देने का कार्य चल रहा है।