जिले में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ने के साथ ही एहतियात व सरकारी गाइड लाइन के अनुपालन को लेकर लगातार प्रशासनिक सख्ती बढ़ती जा रही है। खासकर मास्क चेकिंग अभियान की रफ्तार और तेज कर दी गई है।बुधवार को भी जिलाधिकारी नवीन कुमार व एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर बरियारपुर थाने की पुलिस द्वारा तीन बटिया चौक पर मास्क व वाहन जाँच अभियान चलाया गया।इस दौरान ट्रैफिक नियमों के उलंघन में छः दो पहिया चालकों से तीन हजार पांच सौ रुपये व बिना मास्क वाले ग्यारह लोगों से पाँच सौ पचास रुपये जुर्माना वसूल किया गया।उक्त जानकारी एस आई ललन राम ने दी।उन्होंने बताया कि लोगों को हिदायत दी गई है कि वह घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करें अन्यथा उनसे जुर्माना की राशि वसूल की जाएगी।