प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियारपुर द्वारा बुधवार को प्रखंड के तीन उच्च विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष के 100 किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन किया गया।टीकाकरण केंद्रों पर बच्चे अपने अभिभावकों के साथ वैक्सीन लगवाने पहुंचे। यहां पहले उनका पंजीकरण किया गया। इसके बाद वैक्सीन लगाई गई।इस संबंध में पीएचसी बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि बुधवार को प्रखंड के फ्लिप उच्च विद्यालय में 20,बालिका उच्च विद्यालय में 20 व आदर्श उच्च विद्यालय घोरघट में 60 बच्चों को कोवेक्सीन की पहली डोज लगायी गई।