कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए 15 प्लस और 18 प्लस के लोगों का टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर की ओर से मंगलवार को प्रखंड के फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर सहित 10 केंद्रों पर 330 लोगों को कोविड बचाव का टीका लगाया गया। इस आशय की जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 290 छात्र छात्राओं को कोवैक्सीन की पहली डोज का टीका लगाया गया।पीएचसी में 18 प्लस के 40 लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया।