जिले में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के बाद प्रशासन मास्क जांच को लेकर सख्त हो गया है। मंगलवार को एसआई संजीव कुमार के नेतृत्व में बरियारपुर तीन बटिया चौक पर विशेष मास्क जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में बिना मास्क लगाए 14 लोगों से 50-50 रुपये दर से कुल 700 रुपए का जुर्माना वसूला गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए इस आई संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर को देखते हुए मास्क जांच अभियान की शुरुआत की गई है। यह आगे भी जारी रहेगा। लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने व हमेशा मास्क के उपयोग करने, कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लेने की हिदायत दी गई है।इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि घर से निकलते समय हर हाल में मास्क, रुमाल व गमछा का प्रयोग करें। इस दौरान दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने व हमेशा मास्क के उपयोग करने की हिदायत दी है।