प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियारपुर द्वारा फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर सहित प्रखंड के 14 टीकाकरण केंद्रों पर मंगलवार को 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के 560 किशोर किशोरियों का टीकाकरण किया गया।पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करवाकर मंगलवार को बड़ी संख्या में बच्चे व उनके अभिभावक विभिन्न टीकाकरण स्थलों पर पहुंचे। साथ ही मौके पर भी ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा दी गई।पीएचसी बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को प्रखंड के 14 टीकाकरण केन्द्रों पर 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के 560 बच्चों को कोविड वेक्सीन का फस्ट डोज दिया गया।यह कार्य लगातार जारी रहेगा तथा 15 से 17 वर्ष आयुवर्ग के बच्चे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते है।