कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत सोमवार को बरियारपुर प्रखंड में 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के किशोरों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के आठ उच्च विद्यालयों में सोमवार को 268 बच्चों को कोवैक्सीन का 1 एमएल डोज दिया गया। बच्चों ने सरकार के CoWin ऐप पर रजिस्ट्रेशन किया और सभी को Covaxin की डोज लगाई गई।सभी बच्चों को 28 दिन के अंतराल पर को-वैक्सीन का दूसरा डोज भी दिया जाएगा।वैक्सीन लेने वाले इच्छुक बच्चों को अपने साथ आधार कार्ड, या जन्म प्रमाण पत्र तथा एक्टिव मोबाइल नंबर लाना होगा, जिस नंबर पर रजिस्ट्रेशन का ओटीपी जाएगा।