प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर द्वारा प्रखंड के पड़िया पंचायत के महदेवा मध्य विद्यालय में कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं का कोविड टेस्ट कराया गया।कोरोना जांच में विद्यालय के 369 छात्र-छात्राओं का एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोविड जांच किया गया।जिसमें सभी बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि मुंगेर जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।एक के बाद एक नये-नये पॉजिटिव केस के सामने आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।जिसको लेकर बरियारपुर के विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चों की कोविड जांच कराई जा रही है।