बरियारपुर प्रखण्ड कार्यालय के अंबेडकर भवन में शनिवार को धान की फसल का क्रॉप कटिंग को लेकर किसान मित्रों,पंचायत सचिवों व राजस्व कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिले के सांख्यिकी कार्यालय से आये पदाधिकारियों ने धान का क्रॉप कटिंग से संबंधित जानकारी विस्तार से दी। पदाधिकारियों ने कहा कि किसान मित्रों की उपस्थिति में पंचायत सचिव व राजस्व कर्मचारी धान की फसल का क्रॉप कटिंग करेंगे। प्रशिक्षण में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुजीत कुमार,अंचल अवर निरीक्षक सीताराम मधुर व लखीराम मुरमुर आदि उपस्थित थे।