बिहार राज्य के मुंगेर जिला के मय पंचायत के तौफिर गाँव से अबोध ठाकुर मोबाइल वाणी के माध्यम से समाजसेवी डॉ सागर से साक्षात्कार लिए है। जिसमे उन्होंने बेटी की शिक्षा सबकी भलाई कार्यक्रम के तहत बताया की बेटी शिक्षित इसलिए होनी चाहिए क्योकि वह परिवार तथा समाज में इमेज बढाती है। बेटी को अगर पूर्ण रूप से शिक्षा दिया जाए तो वह देश में गर्व करेगी। वह नौकरी करेगी जिससे समाज का उत्थान होगा और परिवार की प्रतिष्ठा को बढ़ाएगी। वही कहते है कि सरकार भी पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया है ताकि हमारा देश का सुधार हो और आगे बढ़ सके।