बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर से संवाददाता अंकित चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताया कि कोविड वैक्सीनेशन हेतु बरियारपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत 16 स्थानों पर शुक्रवार को टीकाकरण होगा। जिसमें प्रखंड के गंगा पार के दोनों पंचायत हरिणमार एवं झौवाबहियार भी शामिल हैं। जानकारी देते हुए पीएचसी बरियारपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.विजय कुमार ने ग्रामीणों से अपील की है कि कोविड से बचाव हेतु सबों को कोविड का टीका लगाना अनिवार्य है। इसलिए टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच कर अधिक से अधिक लोग टीकाकरण का लाभ ले।टीकाकरण के लिए करहरिया पश्चिमी पंचायत में कल्याणपुर एल वन,बरियारपुर दक्षिणी पंचायत के फिलिप उच्च विद्यालय,बिंदा दियारा झौआ बहियार पंचायत में जमादार पासवान मुखिया जी के दरवाजे पर,विद्या बाबू के दरवाजे पर,मध्य विद्यालय ढब्बा टोला,मध्य विद्यालय नवटोलिया,कालीस्थान माणिक मंडल टोला,बिंदा दियारा हरिनमार पंचायत में मध्य विद्यालय प्रेमनगर,काशी बाबा स्थान,मध्य विद्यालय हंशु सिंह टोला,मध्य विद्यालय विशनपुर,मध्य विद्यालय अठसैया,मध्य विद्यालय कारे मंडल टोला,मध्य विद्यालय राजधान,मध्य विद्यालय सिरनिया लतेरा को चयनित किया गया है जहां प्रातः 7 बजे से संध्या 5 बजे तक टीकाकरण होगा।