6 करोड़ 6 माह टीकाकरण महाअभियान के तहत बुधवार को प्रखंड में 3500 लोगों को वैक्सीनेशन किया जाने का लक्ष्य रखा गया और इसकी सफलता को लेकर प्रखंड भर में कुल 20 सत्र स्थल पर वैकसीनेशन शिविर का आयोजन किया गया।जहां देर शाम तक प्रखंड के विभिन्न सत्र स्थलों पर 1500 लोगों को कोविड बचाव का टीका लगाया गया।पीएचीसी बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि बुधवार को बरियारपुर में 3500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया जहां देर शाम तक लक्ष्य के विरुद्ध 1500 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। विभिन्न सत्र स्थलों पर लोग कतारबद्ध होकर टीका लगवा रहे थे। टीकाकरण को लेकर लगभग सभी सत्र स्थलों पर प्रथम डोज के साथ-साथ द्वितीय डोज के लिए अलग से व्यवस्था की गयी थी। जहां काफी संख्या में द्वितीय डोज लेने वाले लोग भी टीका लगवा रहे थे।मौके पर यूनिसेफ के आर के गुप्ता, केयर इंडिया से आकाश कुमार परिंदा के साथ अनेक स्वास्थ्य कर्मी सहयोग कर रहें थे।
