जिले में बाढ़ का पानी जैसे-जैसे घट रहा है वैसे-वैसे बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए नई-नई मुसीबतें उत्पन्न होने लगी है। दरसल बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर और इटहरी पंचायत के वार्ड नंबर 16 में कई जगहों पर जल निकासी के लिए नाला निर्माण नहीं होने के कारण बाढ़ का पानी नहीं निकल पा रहा है जिस कारण घरों के आस पास पानी के साथ किचर जम गया है। ऐसे में मुंगेर के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता संजीत कुमार संगम और गांव के सुनील शर्मा ,रुदल कुमार, संतोष साह , अमीन मंडल, पिंकू मंडल, कुंदन, दीवाना, नारद कुमार, कार्तिक अन्य लोगों ने कुदाल और झाड़ू लेकर विजयनगर और इटहरी पंचायत के वार्ड नंबर 16 में सड़क और नाले की साफ़-सफाई की। आपको बता दें 2019 में बाढ़ का पानी निकलने के बाद जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण विजयनगर में लगभग 300 डायरिया के मरीज मिले थे। इसलिए लोगों ने इस बार अपनी चतुराई दिखाई और बिना किसी प्रशानिक मदद के साफ सफाई में ख़ुद ही लग गए। वही प्रसिद्ध हास्य अभिनेता संजीत कुमार संगम ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से यहां पर साफ सफाई नहीं करवाई गई। तो हम ग्रामीणों ने मिलकर सड़क और नाले की सफाई की जिससे डायरिया की शिकायत इस बार ना मिल पाए साथ ही जिला प्रशासन से संजीत कुमार संगम ने अनुरोध किया है जल्द विजय नगर गांव में ब्लीचिंग का छिड़काव करवाएं जिससे इस बार महामारी से हम ग्रामीण बच सकें।
