फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर व विभिन्न टीकाकरण केंद्रो पर 1500 लोगों को लगाया गया कोविड वेक्सीन।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि प्रखंड के कुल 8 स्थानों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया।जिसमें फिलिप उच्च विद्यालय में 3 काउंटर पर 500, खड़िया में 200,कल्याणपुर करहरिया में 250,रतनपुर काजीचक में 150,घोरघट कालीस्थान में 200 तथा बरियारपुर बस्ती में 200 सभी स्थानों पर कुल मिलाकर 1500 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया गया।जहाँ 18 से 44आयु वर्ग के 899 व 45 से 60 या उससे अधिक आयु वर्ग के 601 लोग कुल 1500 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया गया।