18 एवं 19 जुलाई को प्रखण्ड एवं मुख्यालय में महंगाई के विरोध में ऐतिहासिक होगा धरना प्रदर्शन-अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव। राष्ट्रीय जनता दल के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवाहन पर 18 जुलाई एवं 19 जुलाई को प्रखंड एवं मुख्यालय में बढ़ती महंगाई के खिलाफ धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा ।यह धरना प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा। ये बातें शनिवार की शाम राजद के युवा राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने घोषीटोला में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल का कीमत ₹100 से पार कर गई ,यह घटने वाला नहीं है बल्कि और बढेगा।लगातार खाद्य तेलों के दाम एवं पेट्रोलियम पदार्थ के कीमत बढ़ गई है।सरकार चैन की बंसी बजा रही है। केंद्र एवं राज्य की सरकार आम आदमी के खून पसीने की कमाई पर डाका डाल रही है। ऐसे में हम राजद के कार्यकर्ता चुप नहीं रहेंगे। इसके खिलाफ हम लोग धरना प्रदर्शन कर हैं ।उन्होंने आम लोगों से तथा अपने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि अधिक से अधिक संख्या में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 18 जुलाई रविवार को प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन में एवं 19 जुलाई को मुख्यालय में आयोजित धरना में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सरकार को करारा जवाब दें। मौके पर युवा कमेटी का किया गया विस्तार बैठक के दौरान महानगर अध्यक्ष आदर्श कुमार राजा ने कमेटी विस्तार करते हुए मुख्य अतिथि अविनाश कुमार विद्यार्थी के हाथों नव मनोनीत प्रधान महासचिव व प्रवक्ता के पद पर कौशल यादव महासचिव के पद पर मनीष कुमार ,मोहम्मद एजाज उल हक एवं रोशन यादव सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दी गई ।मौके पर सभी को माला पहनाकर मनोनयन का पत्र दिया। पुलिस की हिटलर शाही नहीं चलेगी बैठक के दौरान युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि अनुराग पोद्दार हत्याकांड के बाद कई प्राथमिकी दर्ज की गई। उसी एक प्राथमिकी में पुलिस मनमानी कर रही है। मनमानी इस कदर है कि पुलिस ने घायलों का न तो बयान लिया ना तो घायलोंको खोजने का काम किया ।उल्टे बड़ी दुर्गा महारानी के अध्यक्ष सचिव को नोटिस निर्गत कर नोटिस था मिला नहीं होने की बात कह केस डायरी सबमिट कर दिया ।जिसके कारण कई पुलिसकर्मियों को आराम से बेल मिल गया ।इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमारे साथ मुंगेर जिले में अनुराग पोद्दार के कानूनी मामलों को देख रहे विद्वान अधिवक्ता ओमप्रकाश पोद्दार साथ है।उनसे सारी जानकारी ले लिया हूं।सभी बातों को नेता प्रतिपक्ष के पास रखूंगा। अगर अनुराग को इंसाफ नहीं मिला तो यह मुद्दा विधानसभा में भी उठेगा। मौके पर अधिवक्ता ओमप्रकाश पोद्दार ने भी पुलिस की लापरवाही के बारे में विस्तार से बातें रखी। मौके पर जिला राजद उपाध्यक्ष मंटू शर्मा , राज्य परिषद सदस्य शिशिर कुमार लालू ,प्रदेश सचिव दिनेश यादव,कला संसकृति प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव डाॅ शशि आनंद अलवेला,महानगर युवा अध्यक्ष आदर्श कुमार राजा, विश्वविधालय छात्र अध्यक्ष राज यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष सौरभ जयसवाल सहित अन्य राजद के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।