मुंगेर आरक्षी अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर एसआई संजीव कुमार के नेतृत्व में बरियारपुर तीन बटिया चौक पर वाहन व मास्क जांच अभियान चलाया। जहां आने जाने वाले वाहनों के कागजात,हेलमेट,लाइसेंस व मास्क आदि की जांच की गई। वही इस संबंध में जानकारी देते हुए एसआई संजीव कुमार ने बताया कि वाहन जांच अभियान में 14 दो पहियों चालकों से 7000 रुपये जुर्माना व 9 लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया जिनसे 450 रुपये जुर्माना कुल 7450 जुर्माना वसूला गया।मौके पर बरियारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह व सदलबल उपस्थित थे।
