बिहार राज्य के जिला मुंगेर से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बरियारपुर प्रखंड के विभिन्न टीकाकरण केंद्रो पर पांच दिनों बाद कोविड वैक्सिनेशन का कार्य प्रारंभ किया गया।जहां टीकाकरण के लिए फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर,अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र कल्याणपुर, पंचायत भवन करहरिया पूर्वी व रतनपुर आदि स्थानों पर शिविर लगाया गया।जिससे ग्रामीणों में काफ़ी उत्साह देखा गया।टीकाकरण हेतु केंद्रो पर लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी।वही इस सम्बंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न टीकाकरण केंद्रो पर कुल 1000 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया गया।जिसमें 18 से 44 आयु के 800 व 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 200 कुल 1000 लोगों को कोविड बचाव का टीका लगाया गया।मौके पर अनेक स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग किया।