बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि एक ओर जहां सरकार आम लोगों को टीकाकरण के लिए लगातार जागरूक कर रही है, वहीं दूसरी ओर जिले में वैक्सीन की आपूर्ति में फेल साबित हो रही है। हाल यह है कि वैक्सीन के अभाव मे मंगलवार को फिलीप उच्च विद्यालय बरियारपुर के प्रांगण में टीकाकरण का कार्य पूरी तरह से ठप रहा और जानकारी के अभाव में टीका लगवाने को सत्र स्थल पर पहुंचे लाभार्थियों को मायूस होकर वापव घर लौटना पड़ा। इतना ही नहीं इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम लोगों को किसी प्रकार की सूचना भी नहीं दी गयी है। जिसके कारण वैक्सीन लेने वाले इच्छुक लाभार्थियों के बीच उहापोह की स्थिति बनी हुई है।