कोरोना का मामला कम होते ही रद की गई ट्रेनों को फिर से चलाने की कवायद शुरू कर दी गई है। पूर्व मध्य रेल ने 05553/05554 जयनगर-भागलपुर इंटरसिटी के परिचालन की सहमति दे दी है। 28 जून से जयनगर और 29 जून से भागलपुर जंक्शन से इंटरसिटी का परिचालन सामान्य हो जाएगा।दरअसल, कोरोना का मामला बढ़ने और यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से इंटरसिटी को रद कर दिया गया था।दोबारा इस ट्रेन का परिचालन पूर्व से निर्धारित समय सारणी व ठहराव के अधार पर ही होगा।इस आशय की जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने दी है।