धरहरा(संवाददाता):-कोरोना काल मे अपने फर्ज का सही निर्वहन किये जाने पर रविवार को धरहरा थाना परिसर मे पुलिस -प्रशासन व पत्रकारो को काँग्रेसी नेताओ ने कोरोना वारियर के रूप मे सम्मानित किया । काँग्रेस के जिला महासचिव डाँ कारेलाल यादव ,युवा जिला महासचिव बंकिम कुमार सिंह ,काँग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ,प्रखंड सचिव अनुज सिंह ,किशोरी सिंह ने धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ,एस आई राजेन्द्र सिंह , तुफानी पंडित ,सुनील कुमार यादव ,अरविन्द कुमार ,सरिता कुमारी ,शिवानी सहित अन्य पुलिस कर्मीयो एवं पत्रकार आशीष कश्यप , सुमित कुमार सिंह ,राहुल रंजन को फुल माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेटकर कोरोना वारियर के रूप मे सम्मानित किया । काँग्रेसी नेताओ ने कहा कि धरहरा के जाँबाज पुलिस पदाधिकारीयो व पत्रकारो ने जो कोरोना काल मे अपने फर्ज का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया वह काबिले तारिफ है ।धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व मे धरहरा के पुलिस -पदाधिकारी ने कोरोना महामारी मे जो धरहरा के लोगो को मदद पहुँचाने मे अपनी अहम भूमिका निभाई जो हमेशा लोगो के जेहन मे रहेगा ।थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य धरहरा मे अमन -चैन स्थापित करना है जिसके लिए प्रखंड के लोगो से अमन -चैन स्थापित करने मे सहयोग की अपील किया ।