बिहार राज्य के मुंगेर जिला से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, यूको बैंक शाखा बरियारपुर में उपभोक्ता नही कर रहे हैं शोसल डिस्टेंसिंग व मास्क का पालन।इस संबंध में शाखा प्रबंधक से पूछने पर उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा के कई बार खाताधारकों को समझाया गया कि बैंक के बाहर गोल घेरे भी बनाए गए हैं परंतु खाताधारक उन गोल घेरो में खड़े नही होते हैं। ओर नही ही मास्क का प्रयोग करते हैं।वही लोग अपने मनमाने ढंग से कतार में लगते हैं। अगर समय रहते प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए व्यवस्था नहीं बनाई गई।तो किसी वही समय कोरोना विस्पोट की समस्या उत्पन्न होगी।