बिहार राज्य के मुंगेर जिला से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की,फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के प्रांगण में सोमवार को 265 लोगों के स्वाव सैम्पल कोविड जाँच के लिए लिया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि एंटीजन 211,rt-pcr 44 व ट्रुनेट 10 कुल 265 लोगों के स्वाव सैम्पल लिया गया।एंटीजन जाँच में कोई संक्रमित नही पाए गए।वही rt-pcr 44 जो जाँच के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भागलपुर को भेजा जाएगा।ट्रुनेट 10 जो जाँच कर लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेजा जाएगा।
